छत्तीसगढ़

थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार,14 मार्च 2024/सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जो भारतीय सेना की वेबसाइट=डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ज्वॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। जिसमें अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वी कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए जारी की गई है।
अग्निवीर भर्ती दो चरणों में की जायेगी। प्रथम चरण में ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सी ई ई) और द्वितीय चरण में भर्ती रैली एवं चिकित्सा परीक्षण होगी। अग्निवीर भर्ती हेतु दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है और उम्मीदवार जो कक्षा दसवीं या बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए है और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहें हैं वे उम्मीदवार भी आवेदन करने को पात्र हैं। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार के दूरभाष नम्बर 07727299443 एवं व्हाट्सएप नम्बर 9009962186, 9827168832 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *