छत्तीसगढ़

राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक

कलेक्टर ने राजनांदगाव लोकसभा कार्यक्रम की जानकारी दी

  • आदर्श आचार संहिता की जानकारी से अवगत कराया मोहला, मार्च 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों एवं मिडिया प्रतिनिधियों को राजनांदगाव लोकसभा कार्यक्रम की जानकारी दी। कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग से जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया निर्वाचन अधिघोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को निर्वाचन की अधिघोषणा कर दी गई है। राजनांदगाव लोकसभा के अंतर्गत अधिसूचना का प्रकाशन 28 मार्च को किया जायेगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की सवीक्षा 5 अप्रैल को किया जाएगा। नाम वापसी की तिथि 8 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। मतदान की तिथि 26 अप्रैल निर्धारित किया गया है। मतगणना कार्य 4 जून निर्धारित किया गया है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के अंतर्गत जिले की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 218494 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 107225 है। महिला मतदाताओं की संख्या 111269 है। वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 1624 है। युवा मतदाताओं की संख्या 6066 है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2237 है।
    जिले के अंतर्गत कुल 306 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत 237 मतदान केंद्र एवं विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक 77 खुज्जी के अंतर्गत 69 मतदान केंद्र शामिल है। जिले के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान 102 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग किया जायेगा। संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 8 है। 24 मतदान केंद्रों के व्यवस्थापन के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है। निर्वाचन के दौरान ई व्ही एम एवं वी वी पैड मशीनों के संग्रहण के लिए वेयरहाउस बीपीआरसी भवन माडिंगपिंडिंग मोहला में बनाया गया है। स्ट्रांग रूम शासकीय लाल श्याम शाह कॉलेज मोहला में बनाया गया है। निर्वाचन के दौरान सामग्रियों के वितरण एवं वापसी के लिए शासकीय लाल श्याम शाह कॉलेज मोहला में केंद्र बनाया गया है। इसी केंद्र में मतगणना का कार्य किया जाएगा। निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए 16 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला में कुल 35 सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आठ रिजर्व सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। जिले में उडऩ दस्ता दल 12 एवं 9 रिजर्व दल नियुक्त किया गया है। स्थैतिक निगरानी दल की संख्या 12 एवं 03 रिजर्व दल का गठन किया गया है। जिले में चिल्हाटी, खडग़ांव, औंधी और कोहका में चेक पोस्ट बनाया गया है। वीडियो सर्विलेंस टीम की संख्या 12 एवं 02 रिजर्व दल का गठन किया गया है। वीडियो वीविंग टीम में तीन दल एवं दो रिजर्व दल का गठन किया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों एवं जिले के सभी मिडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *