सुकमा, 18 मार्च 2024 / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री लक्ष्मण तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक गई। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’स्वीप’ चलाने की बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री लक्ष्मण तिवारी ने आयोजित स्वीप कोर कमेटी की बैठक में कही।
बैठक में मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित और जागरूक करने के उद्देश्य से विस्तृत कार्य योजनाओं पर चर्चा कि गई। श्री तिवारी ने लक्षित समूहों पर आधारित ग्राम पंचायत स्तर, संकुल स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर स्वीप गतिविधियाँ आयोजित करने के संबंध में रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण एवं सहायक नोडल स्वीप श्री संजय पाण्डेय सहित कोर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।