मुंगेली, अप्रैल 2024// लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल किया सके। इस मतदान जागरूकता अभियान में समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत स्तरीय गठित समिति, स्कूल एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी अहम भूमिका निभा रही है। मेंहदी-रंगोली, पोस्टर, बैनर, रैली, नुक्कड़, नाटक सहित विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को 07 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ग्राम गंगद्वारी में महिलाओं द्वारा मतदाताओं के मध्य पहुंचकर मेंहदी के माध्यम से मतदान करने जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के जरिए मतदान के महत्त्व को बताते हुए 07 मई को मतदान करने की अपील की गई। रंगोली के माध्यम से स्थानीय स्तर पर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं विभिन्न ग्रामों के दीवारों में मतदाता जागरूकता स्टीकर चिपकाकर ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का संदेश दिया जा रहा है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/04/06.jpeg)