निष्पक्ष होकर पूरी गंभीरता के साथ आपसी समन्वय से निर्वाचन के समस्त कार्यों को भलिभांति पूर्ण करने के लिए दिए निर्देश
बीजापुर, अप्रैल 2024- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक 2006 बैच के वरिष्ठ आईएएस डॉ. जे गणेशन एवं पुलिस प्रेक्षक श्री रामकिशन आईपीएस ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत समस्त नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन की समस्त तैयारियों की विस्तृत जानकारी से प्रेक्षकों को अवगत कराया विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान की गई तैयारियों एवं वर्तमान लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के तुलनात्मक रूप से बेहतर योजना बनाकर सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने का आश्वासन दिया। सामान्य प्रेक्षक ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, शिफ्टींग मतदान केन्द्रों के विगत निर्वाचन में औसत प्रतिशत, हैलिकाप्टर से जाने वाले मतदान दल, सड़क मार्ग से जाने वाले मतदान दलों की सुरक्षा संबंधी रणनीति, अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्रजिला बार्डर पर स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा की गई कार्रवाई एवं जस्ती, डाकमत पत्र के तहत होम वोटिंग, 85 वर्ष से ऊपर एवं विकलांग वोटरों के लिए मतदान दल का गठन, सर्विस वोटर, ईडीसी वोटर, वेबकास्टिंग, सी-विजिल एप सहित जनवरी माह से अबतक प्रतिमाह शराब दुकानों में विक्रय की गई, शराब सहित स्ट्रांग रूम, वेयर हाऊस सहित निर्वाचन के सम्पूर्ण प्रक्रिया पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एडीशनल एसपी श्री चंद्रकांत गवर्ना, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जागेश्वर कौशल उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल सहित समस्त नोडल एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
बेअसर रहा बीजापुर बंद का आह्वान
व्यापारी संघ एवं जिले के जनमानस ने खोखली विचार धारा वाले माओवाद को नकारा
कलेक्टर एवं एसपी की अपील से जन जीवन रहा सामान्य बीजापुर, अप्रैल 2024- माओवादी संगठनों द्वारा बीजापुर और सुकमा जिले के व्यापारी, ट्रांसपोर्टर और आम नागरिकों से 03 अप्रैल को सभी प्रतिष्ठानों एवं जिले को सम्पूर्ण रूप से बंद रखने का आह्वान किया गया था।
बीजापुर कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय एवं एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने विषय की गंभीरता को देखते हुए जिले के समस्त व्यापारी पेट्रोल पंप एवं बस संचालकों की बैठक बुलाई एडीशनल एसपी एवं एसडीएम बीजापुर के द्वारा जिले के समस्त व्यापारियों को माओवादी बंद के आह्वान को सफल न बनाने एवं अपनी प्रतिष्ठान अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से संचालित करने की अपील की थी। व्यापारी संघों ने स्वस्फूर्त होकर अपने-अपने प्रतिष्ठान को यथावत खोले और जिले में जनजीवन सामान्य रहा है।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने स्वयं बीजापुर के मार्केट का अवलोकन किया और सुबह का नास्ता भी होटल में किया जिससे जनमानस में सकारात्मक प्रभाव पड़ा यही नहीं कलेक्टर ने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को सांकेतिक रूप से इस दिवस अपने घरेलू एवं आवश्यक सामानों की खरीदी करने का आग्रह किया। जिसके परिपालन में आज मार्केट की स्थिति काफी अच्छी रही। बीजापुर के अलावा भैरमगढ़, भोपालपटनम, आवापल्ली, उसूर में भी अनुविभागीय अधिकारी सीईओ, सीएमओ फील्ड में दिखे और खोखली विचारधारा के विरूद्ध जनसमुदाय को प्रेरित किया।
ज्ञात हो कि लगातार पुलिस जवानों के द्वारा भय और आतंक के माहौल को समाप्त करने लगातार सर्चिंग की जा रही है। जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार को 13 माओवादी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराए। माओवाद द्वारा भय एवं आतंक के माहौल तैयार कर आम नागरिकों को विकास से दूर रखने का कुप्रयास किया जा रहा है। किन्तु अब बीजापुर की स्थिति बेहतर से बेहतर होते जा रहा है। जनमानस में ऐसे खोखली विचार धारा के विरूद्ध जागरूकता बढ़ रही है और स्वयं को पहले से बेहतर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की दूरदर्शी सोच एवं रणनीति प्रशंसनीय है। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने प्रशासन पर भरोसा जताकर स्वर्स्फूत अपने प्रतिष्ठानों को संचालित करने के लिए व्यापारी संघ ट्रांसपोर्टर फुटकर व्यापारियों एवं जिलेवासियों का आभार व्यक्त किया।
सामान्य प्रेक्षक से कर सकते हैं चुनाव से संबंधित शिकायत एवं सुझाव बीजापुर, अप्रैल 2024- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न कराने संसदीय क्षेत्र 10 बस्तर हेतु प्रेक्षक (सामान्य) डॉ. जे. गणेशन (आईएएस) की नियुक्ति की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रेक्षक गणेशन का मोबाईल नम्बर 7647042507 आमजनों के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा प्रेक्षक से प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक चुनाव से संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु जगदलपुर के सर्किट हाऊस में स्थापित अस्थाई कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस प्रेक्षक से कर सकते हैं चुनाव से संबंधित शिकायत एवं सुझाव बीजापुर, अप्रैल 2024- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न कराने संसदीय क्षेत्र 10 बस्तर हेतु पुलिस प्रेक्षक श्री रामकिशन (आईपीएस) की नियुक्ति की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पुलिस प्रेक्षक श्री रामकिशन (आईपीएस) का मोबाईल नम्बर 7647042502 आमजनों के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा प्रेक्षक से प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक चुनाव से संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु जगदलपुर के सर्किट हाऊस में स्थापित अस्थाई कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।