1950 नंबर में डायल कर ले सकते हैं निःशुल्क मतदाता रथ का लाभ
बीजापुर 10 अप्रैल 2024- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान के पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्धारित वाहन को “मतदाता रथ” नाम दिया गया है। यह मतदाता रथ दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए समस्त विकासखण्डों में निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। ऐसे मतदाता मतदान दिवस को निःशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने हेतु 1950 नंबर डायल कर यह सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
लोकसभा निर्वाचन 2024मतदान करने से पहले दिखाना होगा अपना पहचान पत्र
बीजापुर 10 अप्रैल 2024- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए सभी मतदाता जिन्हे निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं मतदान केन्द्रों पर मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र एवं राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और युनिक डिसएबिलिटी आईडी युडीआईडी कार्ड मतदाता को उपयुक्त वर्णित किसी एक वैकल्पित फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
कलेक्टर ने ली राजनैतिक दलों की बैठक
बीजापुर 10 अप्रैल 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव के संबंध में जानकारी दी गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानांतरण के कारणों से राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया है। इस संबंध राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना सुझाव भी रखा। स्थानांतरित मतदान केन्द्र क्रमांक 09 संकनापल्ली, 11 दम्मूर, 08 पेंटाबोगड़ा, 07 वाडला, 06 मट्टीमरका, 10 लिंगापुर को वरदल्ली में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
सकल नारायण मेला में पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने भगवान श्री कृष्ण का दर्शन कर जिले वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
बीजापुर 10 अप्रैल 2024- प्रसिद्ध सकल नारायण गुफा जहां वर्ष में एक बार मिलता है प्रवेश का अवसर बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लाक से 12 किलोमीटर दूर स्थित पोषणपल्ली के निकट एक लंबी पर्वत श्रृखला है जिसके समीप चिंतावागु नदी बहती है। इसी चिंतावागु नदी के तट पर मुख्य मार्ग से तीन किलोमीटर का पहाड़ी मार्ग तय करने पर सकल नारायण गुफा दिखाई देता है। प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र से पूर्व यहां 5 दिनों का मेला लगता है। सकलनारायण गुफा में भगवान श्री कृष्ण का मंदिर स्थित है।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने मंगलवार को सकलनारायण मेला का भ्रमण कर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का पूजा-अर्चना कर बीजापुर जिले वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान एसडीएम भोपालपटनम श्री यशवंत नाग, तहसीलदार श्री सूर्यकांत घरत सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान भोपालपटनम जमींदार परिवार के सदस्य भाग्यांश राज पामभोई एवं क्षितिज पामभोई ने सकलनारायण मेले की मान्यता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने भैरमगढ़ ब्लॉक के सुदूर क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों एवं इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम सहित विकास कार्यों का लिया जायजा
राशन दुकान में पहुंच कर हितग्राहियों को उनके घर तक राशन पहुंचाने त्वरित ट्रेक्टर का किया इंतजाम बीजापुर 10 अप्रैल 2024 – कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन के तहत 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लेने भैरमगढ़ ब्लॉक के अत्यंत सूदूर क्षेत्र मिरतुर, बेचापाल, एवं एटेपाल का औचक निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों सहित दो इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान निर्माणाधीन सड़क नेलसनार से गंगालूर, आश्रम, एवं स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्राम बेचापाल में शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों को राशन वितरण हो रहा था जिसका अवलोकन कर हितग्राहियों के परिवहन संबंधी समस्या से अवगत होकर उनके गांव तक राशन पहुंचाने के लिए त्वरित ट्रैक्टर की व्यवस्था कराया वहीं 10-11 वर्षीय एक बालक कांवड़ के माध्यम से 20 किलोग्राम राशन ले जाने की तैयारी में था जिसे तत्काल सुविधा दी गई। तिमेनार तक ट्रेक्टर के माध्यम से सुगमतापूर्वक राशन पहुंचाने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा सुदूर एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों में करीब 35 पंचायतों में
ट्रेक्टरके माध्यम से राशन पहुंचाने का कार्य पूर्व से किया जा रहा है। राशन दुकान में उपलब्ध तराजू-बाट का निरीक्षण भी किया गया।
वहीं कलेक्टर ने लोकतंत्र के महापर्व 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में बिना किसी डर, भय, दबाव और प्रलोभन में आकर स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। इस दौरान एसडीएम भैरमगढ़ श्री विकास सर्वे, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री बीएल ध्रुव, एसडीओ श्री आरके सिंन्हा, सीईओ जनपद पंचायत श्री बलेन्द्र देवांगन सहित राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।