छत्तीसगढ़

मतदान जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत स्कूटी रैली का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा, अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज श्रीमती अनिता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर के मार्गदर्शन एवं श्री विकास सिंह परियोजना अधिकारी जांजगीर के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन जांजगीर-नैला से कचहरी चौक मार्ग से हाई स्कूल ग्राउंड तक महिलाओं की स्कूटर रैली निकाली गयी। साथ ही समस्त परियोजना स्तर एवं सेक्टर स्तर पर स्कूटर रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में पोस्टर पर स्लोगन तथा नारे लगा कर नारी शक्ति द्वारा मतदान हेतु आवाहन किया गया, तथा जन समुह से शपथ ग्रहण कराया गया।
     कार्यक्रम में श्रीमती ईश्वरी सूर्यवंशी स्वीप प्रभारी, श्रीमती विजया सिंह परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन, श्री पंकज शुक्ला परियोजना अधिकारी नवागढ, श्री मोहम्मद अहमद परियोजना अधिकारी बम्हनीडीह, श्रीमती अणिमा मिश्रा परियोजना अधिकारी पामगढ, श्रीमती लक्ष्मी बाकोडे परियोजना अधिकारी बलौदा एवं श्री गजेन्द्र सिंह जायसवाल जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नव विवाहिता महिला मतदाताओं का किया गया सम्मान 
     जिले के समस्त ग्राम पंचायत, आंगनबाडी व परियोजना स्तर पर किया गया जिसमें परियोजना अधिकारियों, सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा नवविवाहित महिलाओं का सम्मान करते हुए मतदान के महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदान कर मतदान हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही नवविवाहिता नारी शक्ति को श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया गया तथा मतदान से संबंधित थीम पर रंगोली एवं मेहंदी के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *