मतदान तिथि तय, 8 सुविधा केंद्र स्थापित
अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाता जिला मुख्यालय में करेंगे मतदान
बिलासपुर, अप्रैल 2024/ लोकसभा चुनाव कार्य में लगे मतदान कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के डाक मतदान के लिए 8 सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं अनिवार्य सेवा श्रेणी वाले मतदाताओं के डाक मतदान के लिए जिला मुख्यालय के मंथन सभाकक्ष में एक पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि डाक मतदान के लिए जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्र में एक – एक और जिला मुख्यालय में दो सुविधा केंद्र निर्मित किए गए हैं। विधानसभा स्तरीय केन्द्रों पर 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक डाक वोट डाले जा सकेंगे। वोटिंग के लिए केंद्र सवेरे 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि कोटा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी मध्यम स्कूल कोटा, तखतपुर में स्वामी आत्मानंद उच्चतर हिंदी मध्य विद्यालय तखतपुर, बिल्हा में स्वामी आत्मानंद उच्चतर कन्या हिंदी माध्यम विद्यालय बोदरी, बिलासपुर में स्वामी आत्मानंद उच्चतर अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय दयालबंद गांधी चौक, बिलासपुर, बेलतरा के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर उच्चतर अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल बिलासपुर तथा मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वामी आत्मानंद उच्चतर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मस्तूरी में सुविधा केंद्र बनाया गया है।
जिला मुख्यालय के मंथन सभागार में निर्मित सुविधा केंद्र में सभी विधानसभा क्षेत्र के डाक मतदाता वोटिंग कर सकेंगे। 30 अप्रैल से 5 मई तक सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान समय तय किया गया है। कोनी स्थित सामग्री वितरण स्थल पर बनाए गए सुविधा केंद्र में 6 मई को सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग किया जा सकता है। अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए भी जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में पोस्टल वोटिंग सेन्टर बनाया गया है। 30 अप्रैल से 2 मई तक यहां सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाला जा सकता है।