अम्बिकापुर 03 मई 2024/ स्वीप गतिविधियों के तहत स्वीप टीम के साथ संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं लक्ष्य एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय से शुरू होकर, नावापारा, फोकटपारा, अटल आवास, गांधीनगर त्रिपुति किराना स्टोर पटेल पारा होते हुए डाइट कॉलेज में समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान करने प्रेरित किया तथा रैली के पश्चात मतदाता जागरूकता नृत्य के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल श्री नूतन कंवर ने मतदान के महत्व को बताते हुए 07 मई मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करने अपील की। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक ने कहा कि स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। इस दौरान लक्ष्य एकेडमी के छात्रों को कलेक्टर की चिट्ठी मतदाताओं के नाम वितरण हेतु प्रदान की गई।