chhattishgar

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक

*मतदान दिवस के पहले की तैयारियों और मतदान के दिन किये जाने वाले समयबद्ध कार्यों एवं अपनायी जाने वाली सावधानियों बारे में दिये निर्देश*

 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 04 मई 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत मतदान दिवस के पहले 6 मई को सामग्री वितरण और मतदान के दिन 7 मई को किये जाने वाले समयबद्ध कार्यों एवं अपनायी जाने वाली सावधानियों बारे में दिशा-निर्देश दिये। 

कलेक्टर ने कहा कि सामग्री वितरण 6 मई को प्रातः 6 बजे से प्रारम्भ होगी और मतदान दलों को रवाना किया जायेगा। सभी सेक्टर अधिकारी मतदान दलों की उपस्थिति की जानकारी सहायक रिटर्निंग आफिसर को देंगे। मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद रूट के अनुसार निर्धारित वाहन में मतदान दलों को प्रस्थान कराने की जवाबदारी सेक्टर अधिकारियों की होगी। उन्होंनेे पुलिस सेक्टर अधिकारियों के साथ समन्वय करने और मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्रों तक सकुशल पहूंचाने तथा पहुँचने की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के अंतर्गत चिन्हित मतदान केन्द्र में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

       कलेक्टर ने कहा कि 7 मई को प्रातः 5.30 बजे से माॅकपोल प्रारम्भ हो जाये, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने माॅकपोल के दौरान ईवीएम में तकनीकी समस्या होने पर इंजीनियर के बताये अनुसार ईवीएम को रिप्लेश करेंगे। उन्होंने मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रत्येक दो-दो घण्टे 9 बजे, 11 बजे, 1 बजे, 3 बजे तथा 5 बजे निर्धारित प्रपत्र में देने कहा तथा मतदान समाप्ति का समय शाम 6 बजे के बाद मतदान के लिए मतदाताओं की लाइन लगने की स्थिति में वितरित पर्चियों की संख्या की जानकारी तत्काल 6 बजे देने कहा। 

        कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को उनके लिए आबंटित वाहन से ही ईवीएम एंव वीवीपैट का परिवहन करने और निर्वाचन के गाईड लाइन का गहन अध्ययन करने तथा अपने दायित्वों को गम्भीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने रूट प्रभारी का मोबाईल नम्बर अपने पास रखने और किसी तरह की शंका अथवा समस्या होने पर अपने सम्बद्ध उच्च अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री अमित बेक, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे एवं श्रीमती प्रिया गोयल से सम्पर्क करने कहा। बैठक में सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *