राजनांदगांव 10 मई 2024। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत आबकारी उप निरीक्षक वृत्त डोंगरगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की गई। आबकारी उप निरीक्षक श्री उज्ज्वल कुमार सूत्रधर एवं आबकारी मुख्य आरक्षक श्री लालसिंह राजपूत व आबकारी आरक्षक श्री जर्नादल पाण्डेय द्वारा ग्राम ढारा में रामअवतार वर्मा के कब्जे से 10 बल्क लीटर महुआ शराब तथा ग्राम बोरतलाब में रमेश सुन्दरलाल कड़पते के कब्जे से 18 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देश दारू संत्री जप्त किया गया। इसी तरह आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती नेहा सिंह एवं श्री निजाम शाह ठाकुर व श्री नागेष निषाद द्वारा ग्राम मरकाका में जोहरी हिचामे से 7 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपियों को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल में दाखिल किया गया है। कलेक्टर ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है तथा अवैध मदिरा विक्रेताआं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रखने कहा है।
क्रमांक 21 – शुक्ल ———————-
प्याऊ घर सेवा के लिए स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स हुए सम्मानित
राजनांदगांव 10 मई 2024। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव श्री कैलाश कुमार सोनी एवं जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त स्काउट श्री अभय जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के 9 स्थलों पर नागरिकों के लिए ग्रीष्मकालीन प्याऊ घर सेवा 9 अप्रैल से 9 मई 2024 तक उपलब्ध कराई गई। जिसके अंतर्गत रौनक कैटर्स एण्ड टेन्ट हाउस, जिला सतनामी सेवा समिति, त्रिशंख मण्डल राजनांदगांव, गट्टानी परिवार डोंगरगढ़, सोमनी वस्त्रालय, सोमनी इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर के सहयोग से महावीर चौक, नया बस स्टैण्ड, संत कंवरराम चौक, ठाकुर प्यारेलाल चौक, हरदुवा मुख्य मार्ग, यात्री प्रतीक्षालय सकुलदैहान, सोमनी बस स्टॉप, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के सामने प्याऊ घर सेवा उपलब्ध कराई गई। प्याऊ घर सेवा संचालन में स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स की सराहनीय भूमिका रही।
प्याऊ घर सेवा कार्य के लिए श्रीमती बी संगीता राव, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्योहारे, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी, नोडल स्काउट गाइड श्री प्रशांत चितवरकर, श्री नितिन हिरवानी, श्रीमती अंबिका देवांगन एवं 100 स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी, महंत राजा बलराम दास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेट स्कूल, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपरवाह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन मुढ़ीपार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदुमतरा, वेसलियन हिंदी मीडियम स्कूल, ठाकुर प्यारेलाल सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकुलदैहान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरमुन्दा, शाकसीय हाई स्कूल भण्डारपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़, आम्बेडकर ओपन रोवर क्रू सरोजनी ओपन रेंजर टीम डोंगरगढ़ के स्काउट रोवर ने सेवा कार्य किया।
इस कार्य मे नोडल स्काउट गाइड जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती उषा चटर्जी, जिला सचिव श्री देवेंद्र अम्बादे, श्री मयूख श्रीवास्तव, श्री रमेश दास साहू, श्री रामलाल चन्द्रवंशी, श्री जीपी नेताम, श्री राजेश साहू, श्री राजाराम देवांगन, श्री हेमन्त देशमुख, श्रीमती सुशीला नेताम, श्री नीरेन्द्र नीलम साहू, श्रीमती आरती साहू, श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती सोमिन साहू, सुश्री अंजली वैदय, श्रीमती मनीषा भीमटे, श्रीमती शीला गुप्ता, श्रीमती भारती रजक, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती ललिता पगारे, श्री राकेश भावते, श्री राकेश रामटेके, श्री कमलेश्वर साहू, श्री जनोहर वर्मा, श्री डीडी साहू, श्री नीलकंठ धुर्वे की सक्रिय सहभागिता रही।