कलेक्टर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की
कवर्धा, 20 मई 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे से आज बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जिले के मेरिट सूची में दबदबा बानने वाले रोशनी दिवाकर (92.80 प्रतिशत), असिफा शाह (92.40 प्रतिशत) और अलिशा चौरिया (91.6 प्रतिशत) ने सौजन्य भेंट की। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने छात्र उनके माता-पिता और स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षको को सम्मानित किया। कलेक्टर श्री महोबे ने छात्र को जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने टॉप-10 में शामिल विद्यार्थियों को भविष्य में उनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।