गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 24 मई 2024/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने जिला चिकित्सालय जीपीएम का निरीक्षण करने के बाद पेण्ड्रा विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटमी का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न वार्डों, प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष आदि का अवलोकन किया और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विशेष सचिव श्री चंदन कुमार, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन श्रीमती पद्मिनी भोई, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री जगदीश सोनकर, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, सीएमएचओ डा. आई नागेश्वर राव सहित स्वास्थ्य संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240524-WA0076-1210x642.jpg)