अम्बिकापुर मई 2024/sns/- छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार लोक नायक जयप्रकाश नारायण (मीसा/डीआईआर राजनैतिक या सामाजिक कारणों से निरुद्ध व्यक्ति) सम्मान निधि के तहत 1 करोड़ 39 लाख 50 हजार रूपये का आबंटन वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक एरियर्स एवं चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के भुगतान हेतु सरगुजा जिले को आबंटन सौंपा गया है।
जिला मजिस्ट्रेट सरगुजा द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया है कि छत्तीसगढ़ लोकनायक जयप्रकाश नारायण (मीसा/डीआईआर राजनैतिक या सामाजिक कारणों से निरुद्ध व्यक्ति) सम्मान निधि नियम 2008 के तहत जिले में 13 व्यक्तियों को आबंटन के विरूद्ध भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें सदर रोड अम्बिकापुर निवासी श्री देवेश्वरी सिंह, डी.सी. रोड अम्बिकापुर निवासी श्रीमती देवेंन्द्र कौर, देवीगंज रोड अम्बिकापुर निवासी श्रीमती उमा सिंह, ग्राम सेदम के श्री परमात्मानंद सिंह, ब्रम्ह रोड अम्बिकापुर निवासी श्रीमती किरण मिश्र, लोकनायक वार्ड क्रमांक- 26 पुलिस लाईन के श्री असित भट्टाचार्य, महामाया रोड उमा टॉकिज निवासी श्रीमती माधवी सिंह, समता निवास नमनाकला निवासी श्रीमती तारा देवी, फुन्दुरडिहारी अम्बिकापुर के श्री त्रिवेणी, चोपड़ा पारा रिंग रोड अम्बिकापुर की श्रीमती मधु चौधरी, चोपड़ापारा अम्बिकापुर की श्रीमती विमला चोपड़ा, शिवमंदिर के पास सत्तीपारा अम्बिकापुर निवासी श्रीमती मंजू सिंह, नावापारा आजाद वार्ड अम्बिकापुर के श्री रोशनलाल अग्रवाल को प्रतिमाह राशि की स्वीकृति दी गई है।