रायगढ़, मई 2024/sns/- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी, चक्रधर नगर के टी.आई श्री प्रशांत राव एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन में जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज रायगढ़ जिले के शहरी क्षेत्र चक्रधर नगर में थाना सिग्नल चौक व डिग्री कालेज, भगवानपुर सीएमएचओ ऑफिस के पास स्थित पान ठेलाओं पर कोटपा एक्ट अधिनियम 2003 के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले सार्वजनिक जगहों पर धुम्रपान का पालन नही करने वाले ठेलाओं पर चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 12 पान ठेलाओ में 2000 रूपये की राशि वसूली की गई। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तम्बाकू के प्रति बढ़ते हानिकारक एवं उसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। उक्त कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग के खाद्य एवं औषधि निरीक्षक श्री विजय कुमार, सुश्री सविता रानी नोडल अधिकारी डॉ. विवेक उपाध्याय, जिला सलाहकार तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम श्रीमती सीमा बरेठ एवं पुलिस विभाग के आरक्षक राधेश्याम पटेल का विशेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य अधिकारी ने जनसामान्य से अपील किया है कि वे तम्बाकू से दूर रहे तथा इसके सेवन से बचें एवं अपने परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित बनायें रखे