मई 2024/sns/- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 हेतु 16 मार्च को निर्वाचन से सम्बन्धित घोषित कार्यक्रम के अनुसार 04 जून को प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना 01- सरगुजा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में प्रारंभ की जानी है।
मतगणना कार्य में नियुक्त समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मतगणना कार्य हेतु आवश्यक तैयारी के संबंध में 02 जून 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में ड्राई रन किया जाना है। इस हेतु मतगणना कार्य में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्राई रन के दिन प्रातः 09ः00 बजे शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को पत्र जारी कर राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं को भी सूचना देने निर्देशित किया है।