🟦जिला बीजापुर
🟦दिनांक 03/06/2024
🟦प्रेस विज्ञप्ति
🔹12 मामलो की स्थाई वारंटी सुनीता पोटाम गिरफ्तार( सीजीएम कोर्ट बीजापुर से जारी हैं वारंट )
🔹माओवादी घटनाओं में शामिल सुनिता पोटाम रायपुर से हुई गिरफ्तार, जिला बीजापुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, लूट, भडाकाउ भाषण, जनता को भड़काने, शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने के मामले में 12 स्थाई वांरट है लंबित
🔹पहचान एवं पता छुपा कर रायपुर में थी निवासरत, माओवादियों के शहरी नेटवर्क (फ्रंटल ऑर्गेनाइज़ेशन) की महत्वपूर्ण कड़ी थी
⏩जिला बीजापुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, लूट, भडाकाउ भाषण, जनता को भड़काने, शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने के मामले में अपराध पंजीबद्ध है ।
⏩दिनांक 02/06/2024 को जिला बीजापुर की टीम द्वारा फरार माओवादी आरोपी सुनिता पोटाम पिता आयतु ऊर्फ तिरगुम उम्र 25 वर्ष निवासी कोरचोली थाना गंगालूर जिला बीजापुर को रायपुर से पकड़ा गया । उक्त आरोपी रायपुर में अपना नाम एवं पहचान छूपा कर निवास कर रही थी ।
⏩पकड़े गये माओवादी आरोपी के विरूद्ध थाना गंगालूर में 07, थाना मिरतुर में 04 एवं थाना बीजापुर में 01 स्थाई वारंट लंबित है ।
⏩उक्त के विरूद्ध थाना गंगालूर, मिरतुर एवं बीजापुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।