- कलेक्टर ने अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम सिंघाभेड़ी में अमृत सरोवर का किया अवलोकन
- नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश
मोहला जून 2024।sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज अंबागढ़ चौकी विकासखंड में जल संवर्धन अंतर्गत निर्मित ग्राम सिंघाभेड़ी में अमृत सरोवर का अवलोकन किया। इस दौरान श्री जयवर्धन ने जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, जनपद सीईओ अं.चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके, सरपंच, पंचगण एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में अमृत सरोवर तालाब किनारे छायादार एवं फलदार पौधे का रोपण किया। कलेक्टर ने मिशन जल रक्षा के तहत ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया। ओडीएफ प्लस मॉडल को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने गांव की साफ-सफाई, खुले में शौच मुक्त गांव, कचरा का उचित निपटारा, सफाई और ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम वासियों में प्रचार-प्रसार करने कहा। आकांक्षी विकासखंड के मानकों के अनुरूप कार्यों की योजना में ग्राम वासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सिंघाभेड़ी के साथ ही आमाटोला, कौडूटोला में कचरा प्रबंधन केंद्र का अवलोकन करते हुए स्वच्छता दीदियों से चर्चा कर कचरा प्रबंधन केंद्र, गतिविधियों, क्रय-विक्रय के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट आमाटोला का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री जयवर्धन ने नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में शहर की नालियों का अवलोकन कर आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए शहर के दूषित गंदे पानी के निकासी नालियों की साफ-सफाई को लेकर सीएमओ को कड़ाई से निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु में किसी भी जगह पानी का जमाव नहीं होना चाहिए। इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने कहा। उन्होंने ग्राम पीपरखार में जल जीवन मिशन के तहत मोंगरा समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत निर्माणाधीन जल शुद्धीकरण संयंत्र का अवलोकन कर संबंधित ठेकेदारों को वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी से संयंत्र के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम मोहला श्री हेमेंन्द्र भुआर्य, कार्यपालन अभियंता श्री महेश साहू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।