राजनांदगांव जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में स्काउट्स-गाइड्स द्वारा पौधरोपण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री अभय कुमार जायसवाल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाला परिसर में नीम, आम, पीपल, बरगद के पौधे लगाकर पर्यावरण एवं संतुलन का संदेश दिया गया। जिसमें राजनांदगांव विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भानपुरी, ठाकुर प्यारेलाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्हारपुरी, संकुल केन्द्र कन्हारपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पदुमतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी में पौधरोपण किया गया। इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ परिसर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चारभाठा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुरमुन्दा, नगर पालिका परिषद विकासखंड एवं छुरिया विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला साल्हे में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त गाइड श्रीमती वीरेन्द्र कौर गरचा, प्राचार्य पदेन ग्रुप लीडर स्काउट-गाइड श्रीमती विनोद, श्रीमती संगीता खोब्रागढ़े, श्री भूषण साव, श्रीमती संध्या किरण मिंज, सुश्री शैलजा मसीह, श्रीमती नंदा मेश्राम सहित स्काउट गाईड रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर शिक्षक-शिक्षिका श्री जीपी नेताम, श्री राजाराम देवांगन, श्री नीरेन्द्र नीलम साहू, श्री साकिर खान, श्री मिलिंद मुदलियार, श्रीमती सरिता साहू, सुश्री अंजली वैद्य, श्रीमती भारती रजक, श्री राकेश भावते, श्रीमती नीलिमा ढोमने, सुश्री सुनीता चंद्राकर, श्री डेहर साहू सहित स्काउट गाइड ने सक्रिय भूमिका निभाई।