chhattishgar

परियोजना निदेशक ने विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

करेला पेंड्रा मरवाही, जून 2024/sns/- परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने आज जनपद पंचायत पेण्ड्रा के सेक्टर कोटमीकला अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटमीकला, दमदम, गोड़ा, देवरीखुर्द एवं ग्राम पंचायत अमारू का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओ की जानकारी ली। उन्होंने गपंचायतो में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को समय सीमा में पूर्ण कराने का निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत कोटमीकला में मनरेगा योजनान्तर्गत अहाता निर्माण कार्य का एवं ग्राम पंचायत दमदम समुदाय के लिये सरहद नया तालाब का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के तहत चन्द्रहासिनी समूह, चांदनी समूह, सर्वमगला समूह, जय मां शारदा समूह, प्रतिज्ञा समूह, गंगा समूह, चाहत महिला स्व सहायका समूह के महिलाओ को कचरा कलेक्शन हेतु डस्टबीन प्रदाय किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री यशंवत बघेल उप सांचलक पंचायत, श्री अनीष मसीह जिला समनव्यक प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डॉ. संजय शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री गिरिवर साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *