रायगढ़, 14 जून 2024/ sns/-वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि माह जून 2024 का वेतन देयक संबंधित कार्यालय प्रमुख से पेंशन प्रकरण लंबित नहीं होने का प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त होने पर ही कार्यालय प्रमुख का वेतन पारित किया जाएगा। उक्त जानकारी एमएसएक्सेल में तैयार कर सॉफ्टकापी एवं हार्डकापी में वरिष्ठ कोषालय कार्यालय, रायगढ़ में उपलब्ध करायें। जिससे वांछित जानकारी संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर को प्रेषित किया जा सके।