chhattishgar

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दिवंगत सचिवो के परिवारों को उपादान राशि एवं अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान कर दिया सहारा

जिले के दो दिवंगत सचिवों के परिवार को मिला त्वरित लाभ

नॉमिनी को 6 लाख 48 हजार एवं परिवार के सदस्य को मिला सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति

जिला प्रशासन का अभिनव पहल अल्प समय में दिवंगत कर्मचारियों के परिवार को पहुंचा लाभ

कवर्धा, 21 जून 2024/sns/- उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं गृहमंत्री, पंचायत एवं ग्राम विकास विभाग श्री विजय शर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव के पद पर त्वरित रूप से अनुकंपा नियुक्ति के साथ उपादान की राशि का चेक प्रदान कर मानवता की नई मिसाल पेश की है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट भी उपस्थित थी। दिवंगत सचिव के परिवार के सदस्यों को छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा उपादान की राशि का चेक एवं अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया जो है जो परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण सहारे के रूप में है।
ज्ञात हो की स्वर्गीय श्री प्यारेलाल मेरावी सचिव संलग्न जनपद पंचायत बोड़ला की मृत्यु 8 मई 2024 को एवं स्वर्गीय श्री नसरुद्दीन खान सचिव ग्राम पंचायत चांदैनी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा की आकस्मिक मृत्यु 24 अप्रैल 2024 को हो गई थी। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार जिला प्रशासन कबीरधाम द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई की गई है। सचिव स्वर्गीय श्री प्यारेलाल मेरावी की नॉमिनी श्रीमती गंगोत्री मेरावी निवासी ग्राम पंचायत बोरिया को उपादान की राशि 6 लाख 48 हजार 5 रुपए एवं श्री पारस मरावी को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त करते हुए जनपद पंचायत बोड़ला में पदस्थापना दिया गया है। इसी तरह स्वर्गीय सचिव श्री नसरुद्दीन खान की नॉमिनी श्रीमती रुखसाना खान निवासी ग्राम पंचायत बचेडी को 6 लाख 48 हजार 5 रुपए उपादान की राशि प्रदान करते हुए उनके पुत्र श्री ताहिर खान को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ करते हुए जनपद पंचायत स.लोहारा में पदस्थापना किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विभाग अंतर्गत कार्यरत सचिवों के आकस्मिक मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया। जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दिवंगत सचिव के परिवारों के आवेदनों का परीक्षण कर संबंधित नॉमिनी एवं अनुकंपा नियुक्ति हेतु पात्र अभ्यार्थियों का दस्तावेज परीक्षण कर तत्काल राहत प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *