छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ड्रापआउट बच्चों को जागरूक करने शिक्षा रथ को किया रवाना

करही स्कूल में मनाया गया विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

मुंगेली 27 जून 2024/sns/- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने कक्षा पहली और कक्षा छठवीं में प्रवेश करने वाले बच्चों को पुष्पाहार और उपहार भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों को किताब वितरण और पहली से आठवीं तक के बच्चों को गणवेश वितरण किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में 10वीं और 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने विद्यालय से ड्रापआउट बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ संकुल अंतर्गत विभिन्न गांवों में जाकर पालकों को अपने ड्रापआउट बच्चों को शाला में प्रवेश कराने के लिए जागरूक करेगी।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने नवीन शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई करने के लिए अब सभी विद्यार्थी कमर कस कर तैयार हो जाएं। बिना दबाव व तनाव के मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करें, कोई टापिक समझ नहीं आता है, तो अपने शिक्षक से बेझिझक पूछें। सभी बच्चे एक दूसरे की मदद करते हुए आगे बढ़ें। कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि हम सबको अपने अंदर के बचपना को जिंदा रखना है। इससे जीवन में कभी निराशा नहीं आएगी और चेहरे में मुस्कान बनी रहेगी। उन्होंने शिक्षकों को भी बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि नया शिक्षा सत्र चालू हो गया है। पूरे साल भर नए उत्साह, उमंग और लगन के साथ पढ़ाई कर आपको आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने उद्देश्य में सफल हों, श्रेष्ठ प्रदर्शन करें और सभी क्षेत्रों में अव्वल आएं। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान ने कहा कि स्कूल के पहले दिन आज सभी बच्चों के चेहरे में खुशी और उत्साह दिखाई दे रही है। शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उपयोग करते हुए कड़ी मेहनत करें और अपना लक्ष्य हासिल करें। जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन पांडेय ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में आज का दिन नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ का दिन है। उन्होंने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य श्री जयमंगल सिंह ध्रुव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मण्डलोई सहित संबंधित अधिकारीगण, ग्राम के सरपंच श्री संतोष यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *