स्वच्छता की अलख जगा रही समूह की दीदियां
जांजगीर चांपा 28 जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य स्वच्छता दीदियों के माध्यम से कराया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में बैठक कर ग्रामीणों को स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता की पहल के साथ जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत सिंघुल में जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा सेग्रिगेशन शेड निर्माण, कचरा कलेक्शन, हेंडपंप, सोकपीट का निरीक्षण किया गया और समूह की महिलाओं को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को लेकर आवष्यक दिशा निर्देश भी दिए। ग्राम पंचायत में भड़ेसर में घर-घर कचरा कलेक्शन हेतु स्वच्छता दीदी समूह को सुरक्षा किट, जूते, टोपी, दस्ताने व अन्य सामग्री प्रदान की गई। अकलतरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खटोला में समूह की दीदियों द्वारा गांव में स्वच्छता जागरूकता के तहत लोगों को जानकारी दी गई और आसपास के स्थानों की साफ-सफाई करते हुए गांव की गलियों, घरों से कचरा उठाया गया। कचरे का निपटारा योजना बद्ध तरीके से किया जा सके इसके लिए ग्राम पंचायतों में सेग्रिगेशन शेड का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही समूहों की महिलाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के साथ अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को क्रियान्वन कर रही हैं। दीदियों के द्वारा जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये आम नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के महत्वों को बताते हुए गीले एवं सूखे कचरे को अलग करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा गांव-गांव में स्वच्छता ही जागरूकता को लेकर प्रचार-प्रसार करते हुए दीवाल लेखन भी किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता को लेकर स्लोगन लिखे गए हैं।
वन विभाग द्वारा जिले में 1 जुलाई 2024 से निःशुल्क पौधा वितरण
7489624051 एवं 8435419518 पर संपर्क कर निःशुल्क पौधा कर सकतें हैं प्राप्त
जांजगीर-चांपा 27 जून 2024/छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत निःशुल्क पौधा वितरण का शुभारंग 01 जुलाई 2024 से किया जाना है, उप वनमंडल अधिकारी जांजगीर-चांपा ने बताया कि वनमण्डल से विभिन्न प्रजातियों के पौधे निःशुल्क वनमण्डल कार्यालय परिसर चांपा से प्रदाय किया जावेगा। पौधा प्रदाय हेतु वनमण्डल जांजगीर-चांपा के अंतर्गत वनपरिक्षेत्र अधिकारी चांपा एवं बीट गार्ड चांपा की ड्यूटी निर्धारित की गई है। योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर मांग के अनुसार तत्काल पौधा प्रदाय करने हेतु मोबाईल नम्बर भी जारी किया गया है, किसी भी हितग्राही को पौधों की आवश्यकता हो तो मोवाईल नम्बर 7489624051, 8435419518 पर सर्पक कर वनमण्डल परिसर चांपा से आवश्यकतानुसार पौधा प्राप्त कर सकतें है।