छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन से ग्राम भोथीपारकला के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या हुई दूर

  • घर पर नल से पेयजल मिलने से ग्रामीणों में हर्ष
    राजनांदगांव 28 जून 2024/ sns/- राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत महाराजपुर के आश्रित ग्राम भोथीपारकला में हर घर में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाने से ग्रामीण खुश हंै। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन से हैण्डपंप के सामने लाईन नहीं लगाने से सबसे ज्यादा गांव की महिलाएं प्रसन्न है। कलेक्टर व अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में ग्राम भोथीपारकला में जल जीवन मिशन के तहत 400 मीटर डिस्ट्रिक्यूशन पाइप लाईन बिछाकर गांव के लगभग 135 परिवारों को नल से पेयजल की सुविधा मिल रही है। सरपंच श्रीमती दुलारी बाई ठाकुर ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना से गांव के प्रत्येक घर में पानी मिल रहा है, जिससे पूरे गांव में उत्साह का महौल है। वार्ड क्रमांक 11 निवासी श्री विदेशीराम यादव ने शासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए बताया कि पहले पानी के लिए दूर तक जाना पड़ता था। पानी के लिए लम्बी लाईन लगानी पड़ती थी। ग्रामीण पानी के लिए बोरिंग एवं कुआ पर निर्भर थे। लेकिन जल जीवन मिशन से उन्हें घर पर ही नल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी मिल रहा है, जिससे उनके समय की बचत भी हो रही है। वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 निवासी श्री धनाराम साहू एवं श्रीमती जामुन बाई ने कहा कि पानी की व्यवस्था में ग्रामीण महिलाओं को बहुत समय देना पड़ता था। इससे उनके साथ -साथ उनके पूरे परिवार वालों का भी बहुत समय का बर्बाद होता था, किन्तु जल जीवन मिशन से घर पर नल के माध्यम से पानी मिल रहा है। इससे ग्रामीण महिलाओं एवं उनके परिवार वालों के काम समय पर पूरे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन से पेयजल की समस्या हल होने पर केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *