बिलासपुर, 29 जून 2024/sns/-जिला चयन समिति द्वारा डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में आरटीई के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 8 प्रतिशत निःशुल्क शासकीय कोटे से प्रवेश हेतु मंगाये गए आवेदनों मे से पात्र विद्यार्थियों का चयन सूची जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों के प्राचार्याें को निर्देशित किया गया है कि सूची में दिए गए नामों के अनुसार विद्यार्थियों को कक्षा में प्रवेश देने की प्रक्रिया पूर्ण किया जाए।