छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों के लिए ग्राम सुरगी में विशेष शिविर का किया गया आयोजन

  • 116 दिव्यांग हितग्राहियों ने कराया पंजीयन
  • स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाईयों का किया गया वितरण
    राजनांदगांव sns/-2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण, राशन कार्ड सत्यापन, विशिष्ट पहचान पत्र बनाने एवं पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन तथा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 19 जून से 31 जुलाई 2024 तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायतवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
    शिविर में कुल 116 दिव्यांग हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया। शिविर में 20 अस्थिबाधित, 2 मानसिक, 2 श्रवणबाधित, 3 दृष्टिबाधित एवं 2 बहुविकलांग कुल 29 हितग्राही शामिल हुए। इस प्रकार शेष 85 हितग्राही जो 40 प्रतिशत से कम एवं उपचार हेतु उपस्थित हुए थे, उनकी स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया। शिविर में बैटरी गाड़ी के लिए 4, कान मशीन के लिए 2, ट्रायसाइकिल के लिए 6, बैसाखी के लिए 4, वाकर के लिए 2 एवं नवीनीकरण के लिए 11 कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए। समाज कल्याण विभाग के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। शिविर में सरपंच श्री आनंद कुमार, पंच श्री रैन सिंह साहू, तहसीलदार श्री मनीष कुमार वर्मा, बीएमओ श्री खोब्रागढ़े, डॉ अनिल महाकालकर, डॉ. बीके बेनर्जी, डॉ. खुमान सिंह, डॉ. उषा बिन्धया राजे, डॉ. राकेश रामटेके सहित समाज कल्याण विभाग एवं जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, आस-पास के ग्राम पंचायत सचिव, दिव्यांगजन व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *