राजनांदगांव 04 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने विगत दिनों कलेक्टर कक्ष में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया की कुमारी चांदनी को लैपटॉप प्रदान किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कुमारी चांदनी को निरंतर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए उनके पिता श्री यमुना लाल, परिजन एवं शिक्षकों को बधाई दी, जिन्होंने प्रेरणा देने के साथ ही अच्छी शिक्षा देकर हौसला अफजाई की। उल्लेखनीय है कि कुमारी चांदनी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में 89 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती बी संगीता राव, भारतीय स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि श्री वरूण शुक्ला, पिता श्री यमुना लाल उपस्थित थे।