छत्तीसगढ़

नन्हें बच्चों को मिला प्राथमिक शाला घसियापारा सारंगढ़ का नया भवन

सफलता की कहानी

बच्चों का नया स्कूल तैयार: जर्जर प्राथमिक शाला से मिली आजादी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 जुलाई 2024/sns/-जिला मुख्यालय और नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के घसियापारा में प्राथमिक शाला भवन जर्जर था, जिसका नया भवन लगभग 10 वर्ष बाद निर्मित हुआ है। प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने के कारण अतिरिक्त कक्ष में प्राथमिक शाला का संचालन किया गया। अतिरिक्त कक्ष का भी भवन जर्जर होने पर वर्ष 2018 में सामुदायिक भवन में प्राथमिक शाला का संचालन किया गया। इस प्रकार राज्य शासन की ओर से मुख्यमंत्री जतन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 लाख 80 हजार रूपए स्वीकृत किया गया। निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के लिए मोहल्ले के भीतर प्राथमिक शाला भवन का निर्माण कराना मुश्किल का काम था। मोहल्ले में कई नागरिक स्कूल के काम में सहयोग देते हैं तो कई अवरोध उत्पन्न करते हैं। ऐसी स्थिति में ठेकेदार के लिए भवन निर्माण करना बहुत दुष्कर था। ठेकेदार प्रति दिन के हिसाब से निर्माण सामग्री रेत, गिटटी, सीमेंट, छड़ आदि का उपयोग कर बनाया है। प्राथमिक शाला घसियापारा सारंगढ़ की प्रधान पाठक राधिका सिदार कहती हैं कि प्राथमिक शाला भवन के नया बनने से बच्चे बहुत खुश हैं। साथ ही पुराने भवन के जर्जर स्थिति से अब आजादी मिली है। पालक भी जर्जर भवन के कारण स्कूल भेजने में हिचकिचाहट व्यक्त करते थे, लेकिन नया स्कूल भवन बनने से बच्चों और पालकों में भी उत्साह और खुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *