रायगढ़, 6 जुलाई 2024/sns/- मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खरसिया, जिला-रायगढ़ में व्यवसाय-डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर हेतु बैच साईज 20, बैच संख्या 1 एवं इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन हेतु बैच साईज 20, बैच संख्या 1 संचालित होनी है। अत: जो प्रशिक्षणार्थी उक्त दो व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। वे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खरसिया के प्रशिक्षण शाखा में आकर प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।