छत्तीसगढ़

मिशन उत्कर्ष, कार्यक्रम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें-सीईओ जिला पंचायत श्री यादव


स्कूलों का करें सतत् निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मचारियों पर करें कड़ी कार्यवाही
सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की ली बैठक

रायगढ़, 6 जुलाई 2024/sns/- सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने ने सभी स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के उपस्थिति रिपोर्ट प्रतिदिन दोपहर 1 बजे तक जिला कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। सीईओ श्री यादव ने सभी स्कूलों से कक्षा 09 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की साप्ताहिक परीक्षा लेने तथा परिणाम के रिकार्ड हर स्कूल को संधारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला, ब्लाक एवं संकुल स्तर के अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्कूलों में सतत निरीक्षण करने निर्देश दिए। शाला में नियत समय पर उपस्थित न होने वाले, शाला समय से पूर्व स्कूल त्यागने वाले या निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों एवं शाला के कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
             ज्ञात हो रायगढ़ जिले के सभी स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता एवं निरीक्षण में कसावट लाने के उद्देश्य से उत्कर्ष-रायगढ़ लागू की गई है। प्राथमिक शाला से हायर सेकेंडरी स्कूल मैं अध्यापन करने वाले शिक्षकों को प्रतिदिन प्रात: 10.15 बजे तक अपने संकुल के माध्यम से स्कूल में उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की संख्या एवं अनुपस्थित शिक्षकों की सूची अपने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी संकलित जानकारी जिला कार्यालय को अपरान्ह 1 बजे तक उपलब्ध करायेंगे। अनुपस्थित कर्मचारियों को उसी दिन स्पष्टीकरण पत्र संबंधित नियंत्रणकर्ता अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा।
होगा शालाओं का नियमित निरीक्षण
स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप जिले के सभी स्कूलों में प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों का नियमित निरीक्षण जिला स्तर के अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक संचालक एपीसी को प्रतिमाह 10 स्कूलों का, विकासखण्ड स्तर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक को 20 प्राथमिक, 15 माध्यमिक और सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल एवं संकुल स्तर के संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा अपने अधीनस्थ सभी शालाओं का दो बार नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे। इसके लिए हर माह उन्हें स्कूल निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। सभी निरीक्षण कर्ता अधिकारी पूर्व में ही प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम भी अपने उच्च अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
स्कूलों में होगा साप्ताहिक टेस्ट
सभी हाई स्कूल एवं  हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 09 से 12 तक के छात्रों के लिए प्रति सप्ताह साप्ताहिक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विषयों के प्रश्न शामिल किए जाएंगे। प्रश्नों को जिला स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही स्कूल में सबसे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले तीन कॉपी और सबसे कम अंक पाने वाले तीन कापियों को प्रति सप्ताह विकासखंड शिक्षा कार्यालय में हर हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी को प्रस्तुत करना होगा। साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट की रिकॉर्ड हर स्कूल को संधारित कर रखना होगा। प्राप्त परिणामों एवं शिक्षकों की उपस्थिति के आधार पर विकासखंड की रैंकिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *