बीजापुर 11 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला कार्यालय परिसर में “एक पेड़ मॉ के नाम” योजनार्न्तगत फलदार पौधो का रोपण किया। पौधरोपण के साथ ही उनके देखभाल का भी संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में “एक पेड़ मॉ के नाम” योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके परिपालन में जिला स्तर पर वृहद रूप से वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाई गई है। शासकीय संस्थानों सहित स्वयं के निजी स्थानों में “एक पेड़ मॉ के नाम” के तहत वृक्षारोपण की जा रही है।
कलेक्टर परिसर में आम, चीकू, एवं काजू के पौधे उद्यानिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया था। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यानिकी श्री रामचन्द्र राव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।