छत्तीसगढ़

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान’’ ‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान’’ एवं ‘‘एक पेड़ मां के नाम बाकी चार बेटियों के नाम’’ चलाया जा रहा वृक्षारोपण महाअभियान

-वृक्षारोपण महाअभियान के तहत  जिले में रोपे गए 70 हजार पौधे

सुकमा, 12 जुलाई 2024/sns/-जिले में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान’’, ‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान’’ एवं ‘‘एक पेड़ मां के नाम बाकी चार बेटियों के नाम’’ पौधरोपण महाअभियान का आयोजन किया गया। पौधरोपण शुक्रवार को सभी स्कूलों, आश्रम-छात्रावास, पंचायत भवन, अमृत सरोवर, सार्वजनिक स्थानों में और आंगनवाड़ी केंद्र में वृहत स्तर पर किया जाएगा। जिसके तहत जिले में लगभग 70 हजार पौधरोपण किया गया। पौधरोपण में छायादार, फलदार एवं फुलदार पौधेरोपण के तहत अमरूद, जामुन आम , कटहल, काजू, आंवला, नीम, गुडहल, गुलमोहर, चिकु, सीताफल नीबू जैसे पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने जिला में जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों की प्रत्यके ग्राम में वृक्षारोपण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। नोडल अधिकारियों ने उक्त अभियान के तहत सभी ने वृक्षारोपण किया।
‘‘बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ‘‘ योजना के तहत् व्यवहार परिवर्तन के लिए जन-समुदायों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर,‘‘एक पेड़ मां के नाम, बाकी चार बेटियों के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत सुकमा जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका के साथ ही समुदाय की महिलाओं एवं बच्चों में पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता लाने ‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति‘‘ अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में ग्राम की महिला समूहों, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारियों एवं गांव के वरिष्ठ जनों ने इस महा अभियान में शामिल होकर वृहद स्तर पर पौधरोपण में सहभागिता निभाई। कलेक्टर एवं सीईओ ने किया गोंगला में किया पौधारोपण ग्राम पंचायत गोंगला में ग्राम प्रमुख पुजारी के द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चनाकर पौधरोपण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री हरिस.एस एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने ग्राम पंचायत गोंगला के पंचायत  भवन में पौधरोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हरिस.एस ने एक पेड़ मां के नाम पर अभियान के तहत हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी आंगनबाडी केन्द्रो में पांच-पांच पौधे लगाने और उनका देख-भाल करने कहा। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को पानी बचाने और उसके संचयन का विवेकपूर्ण उपयोग करने, जल संरक्षण को बढावा देने में पूरा सहयोग देने, अपने परिवारजनों, मित्रों, पड़ोसियों और अपने आने वाली पीढ़ि को जल के समुचित उपयोग और व्यर्थ न करने सहित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करने की शपथ दिलायी। वहीं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान से पर्यावरण और समुदाय पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा। आइए इस पहल को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि आज हम जो भी पौधा लगाएंगे वह एक पेड़ बनेगा जो आने वाली पीढ़ियों को छाया, आश्रय और ऑक्सीजन प्रदान करेगा।
इस दौरान गोंगला संरपंच श्री आयताराम बुंगरी,अन्य पंचायत पदाधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा गांव के वरिष्ठजन स्थानीय मैदानी अमले  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *