बिलासपुर, 17 जुलाई 2024/sns/-कोटा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शिक्षकों के द्वारा विद्यालयांे में अध्ययन कर रहे जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क पेन एवं कॉपी का वितरण किया गया। लाभान्वित छात्रों में कक्षा नवमीं से इंद्राणी भानु, कीर्ति, निधि खुसरो, करण दास, जीत कुमार, ओम मरकाम, कक्षा दसवी से निशा पात्रे, दुर्गेश यादव, तुषार कुमार, संस्कार पुरैना, कक्षा ग्यारहवीं से पूनम मरावी, नितेश यादव बीना कुमारी, आकांक्षा पात्रे, महिमा, कक्षा बारहवीं से मिलौतिन मरावी, मुस्कान नेताम, रितेश यादव आदि रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय, तथा शिक्षकों से शोभाराम पालके,लीला राम खूंटे हेमंत अनंत, माधो कौशिक, रंजीत खूंटे, गीता पांडेय, अंजलि दुबे, पूनम सिंह रावत, सुशील ओट्टी उपस्थित थे।