मुंगेली 17 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल ऐसोशिएशन जिला ईकाई एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सिकलसेल जांच तथा डायरिया के रोकथाम एवं प्रबंधन विषय पर जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में 18 जुलाई को दोपहर 02.30 बजे कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में विशेष रूप से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप सिहारे और सिकलसेल विशेषज्ञ डॉ. विनोद अग्रवाल उपस्थित रहेगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि 01 जुलाई से 31 अगस्त तक जिले में स्टॉप डायरिया कैम्पेन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों में मृत्यु का एक मुख्य कारण डायरिया भी है, जिसका शीघ्र निदान एवं उपचार से शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। उन्होंने जिले के समस्त शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सकों एवं ग्रामीण चिकित्सा सहायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा है।