छत्तीसगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने आर.एस.ई.टी.आई. द्वारा चलाया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम- 31 जुलाई से प्रशिक्षण प्रारंभ



दुर्ग, 30 जुलाई 2024/sns/-
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर.एस.ई.टी.आई) दुर्ग भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आर.एस.ई.टी.आई. का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। आर.एस.ई.टी.आई द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म-उत्पादकता, सरलीकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भस्ता को बढ़ाने में मदद मिलती है। इस हेतु संस्थान द्वारा दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों हेतु जुलाई माह में निःशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) निम्न प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा आर.एस.ई.टी.आई. दुर्ग के निदेशक से मिली जानकारी अनुसार 31 जुलाई 2024 से फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी (30 दिन), 05 अगस्त 2024 से सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन (13 दिन), 19 अगस्त 2024 से मोबाईल रिपेयरिंग (30 दिन) प्रशिक्षण हेतु दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवक-युवतियों से आवेदन आमंत्रित है। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की छायाप्रति अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु फोन-0788-2961973 व ऑनलाइन लिंक ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्अेडलग्ज्ज्ूइ7उम्ूकइग्6 में अवलोकन अथवा शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास जुनवानी भिलाई में संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *