बीजापुर 02 अगस्त 2024/sns/- इस वर्ष का जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की प्रथम बैठक कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें तीन नवीन सदस्य जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव, श्रीमती जानकी कोरसा एवं श्रीमती पार्वती कश्यप का स्वागत किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय, डीएफओ श्री रंगानाथा रामाकृष्णा, सहायक आयुक्त डॉ. आनंद सिंह सहित समिति के सभी सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से 47 वन अधिकार पत्र का अनंतिम अनुमोदन किया गया तथा शेष औपचारिकता को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
शेष प्रकरणों पर शीघ्र ही इसी माह आगामी बैठक कर निर्णय लिया जाएगा इस हेतु अनुभाग स्तर पर प्रकरणों का अनुमोदन कर जिला स्तर पर शीघ्र भेजने के निर्देश दिया गया।