मोहला 09 अगस्त 2024/sns/- जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 1 जून से अब तक 903.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील वार औसत वर्षा इस प्रकार से है। तहसील अंबागढ़ चौकी में 816.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार मोहला तहसील में 688.0 मिलीमीटर, औंधी तहसील में 1220.0 मिलीमीटर, मानपुर तहसील में 843.5 मिलीमीटर, खडग़ांव तहसील में 951.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।