अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा विगत शिक्षा सत्र में 38 दिवसीय नीट कोचिंग के परीक्षा परिणाम को देखते हुए इस वर्ष नीट एवं जेईई की कोचिंग कक्षाएं पूरे वर्ष भर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरगुजा जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 12वीं के विज्ञान एवं गणित संकाय के विद्यार्थियों हेतु कोचिंग कक्षाएं दिनांक 24 अगस्त 2024 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। प्रारंभ में यह कक्षाएं प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को दोपहर 12ः30 से 05ः30 बजे तक संचालित की जायेंगी। 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की समाप्ति के उपरान्त इसे आवासीय कोचिंग के रूप में परिवर्तित कर दिया जायेगा, तब कक्षाएं प्रतिदिवस संचालित होंगी। बता दें कि विगत सत्र में 38 दिवसीय कोचिंग का परिणाम उत्साहजनक रहा। इस परिणाम को देखते हुए कलेक्टर द्वारा इसे वर्ष भर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इस नीट एवं जेईई कक्षाओं हेतु पंजीयन का प्रारंभ दिनांक 20 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। विद्यार्थी पंजीयन हेतु अपनी कक्षा 10वीं एवं 11वीं की अंकसूची की प्रमाणित छायाप्रति, कक्षा 12वीं में अध्ययनरत होने का प्राचार्य का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ 02 प्रति, आधार कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति (यदि लागू हो), मोबाईल नम्बर व्हाट्सअप युक्त एवं पालक का सहमति पत्र के साथ अपना पंजीयन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर अम्बिकापुर अंतर्गत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यालय में करा सकते हैं। यह कोचिंग पूर्णतः निःशुल्क होगा। इस हेतु जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों का चयन कर लिया गया है, कक्षाओं का संचालन शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के परिसर में किया जाएगा। इस हेतु जिले के समस्त प्राचार्यों को सूचित किया गया है कि वे अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस निःशुल्क कोचिंग में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित करें। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की लालसा रखने वाले विद्यार्थियों को सशक्त बनाना एवं जिले में शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करते हुए जिले के मेधावी विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करना है।
संबंधित खबरें
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बंशीताल में जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले में मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस*
विधायक डॉ. के.के ध्रुव ने जीपीएम जिले बनाने पर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार मुख्यमंत्रीे ने आदिवासी समाज का बढ़ाया मान: श्रीमती अर्चना पोर्ते मुख्यमंत्री के आदेशों-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने जिला प्रशासन कृत संकल्पित: कलेक्टर सुश्री चौधरी मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की
मुख्यमंत्री श्री बघेल 13 अगस्त को जांजगीर-चांपा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में होंगे शामिल
रायपुर, 12 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 13 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 12.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 01 बजे जांजगीर-चांपा में पुलिस लाइन खोखरा में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम […]
किडनी के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा निःशुल्क डायलिसिस सुविधा
सुदूर वानांचल क्षेत्र के मरीजों को जिले में ही मिल रहा डायलिसिस का ईलाज जिले में निःशुल्क डायलिसिस यूनिट के प्रारंभ से ईलाज हुआ आसान कवर्धा, 29 दिसम्बर 2022। जिला अस्पताल कवर्धा में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने से किडनी मरीजों के लिए ईलाज कराना आसान हुआ है। सुदूर वनांचल क्षेत्र और जिले के नागरिकों […]