बलौदाबाजार, 28 अगस्त 2024/sns/- प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन )अंतर्गत कसडोल के वनांचल क्षेत्र के गांव बल्दाकछार और अवराई में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन के माध्यम से प्रति माह दोनों ही गाँव में दो-दो दिवस विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जाँच और उपचार प्रदान किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया की ग्राम बल्दाकछार में माह के पहले और तीसरे सोमवार तथा और अवराई में पहले और तीसरे बुधवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन से गांव में ही जाकर स्वास्थ्य सेवा दी जाती है। दोनों ही ग्रामों के कुल मिलाकर 195 कमार जनजाति निवासरत हैं जिसमें बल्दाकछार में 153 एवं औराई से 42 लोग हैं। उक्त ग्राम में यह सुविधा जनवरी 2024 से शुरू की गई है। शिविर में ब्लड प्रेशर,शुगर,टीबी,सिकलिंग, गर्भवती जाँच,हेपेटाइटिस,एनीमिया,मलेरिया तथा नेत्र जाँच और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधा प्रदान की जाती है। बल्दाकछार में अब तक 153 शुगर,सिकलिंग,नेत्र जाँच, और हेपेटाइटिस 96 ब्लड प्रेशर,17 बच्चों का टीकाकरण,132 की एनीमिया जाँच हुई जबकि 145 का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इसी प्रकार ग्राम औराई में 26 बीपी,42 शुगर,नेत्र जाँच,सिकलिंग,टीबी,हेपेटाइटिस, और 36 लोगों का एनीमिया जाँच की गई जबकि चार बच्चों का टीकाकरण हुआ है। यहां भी 40 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए हैं। गौरतलब है की विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों की सामाजिक- आर्थिक स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया किया गया। इस पहल का उद्देश्य सुरक्षित आवास,स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा,स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुँच के साथ-साथ बेहतर सड़क और दूरसंचार संपर्क और पीवीटीजी घरों और आवासों में स्थायी आजीविका के अवसर जैसी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करना है। इस मिशन को लागू करने के लिए पूरे देश भर में अनुसूचित जनजातियों के लिए विकास कार्य योजना (DAPST) के तहत अगले तीन वर्षों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है। उक्त अभियान पीवीटीजी परिवारों को व्यक्तिगत अधिकार और बुनियादी सुविधाओं के साथ बस्तियों को संतृप्त करने के उद्देश्य से एक प्रयास है, जिससे इन आदिवासी समुदायों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके। अभियान अवधि के दौरान,आधार कार्ड, सामुदायिक प्रमाण पत्र और जनधन खातों से जोड़ना,आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि,किसान क्रेडिट कार्ड आदि जैसी अन्य योजनाओं के लिए बुनियादी आवश्यकताएं उपलब्ध कराना है।
संबंधित खबरें
सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री उमंग सिंह मंडावी का कलेक्टर ने किया सम्मान
बीजापुर 31 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने सेवानिवृत्त जेल मुख्य प्रहरी श्री उमंग सिंह मंडावी को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस दौरान श्री मंडावी को कलेक्टर श्री पाण्डेय ने पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान कर आत्मीय विदाई दी। कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि शासकीय […]
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 60 युवाओं को मिली सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति पत्र
बेरोजगारी भत्ता ले रहे युवाओं को मिला रोजगारसुकमा 30 जून 2023/ जिले में प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से चयनित युवाओं को गत दिवस मिनी स्टेडियम सुकमा आयोजित मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान सिक्यूरिटी गार्ड की नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त 60 युवाएं सिक्योरिटी कार्ड का नियुक्ति पत्र पाकर उत्साह जाहिर कर शासन प्रशासन […]
राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का संरक्षण अति महत्वपूर्ण
बालकों के सर्वांगीण विकास में सबकी सहभागिता जरूरीबालकों के संरक्षण, लैंगिक अपराधों पर जागरूकता व नियंत्रण विषय पर कार्यशाला संपन्नरायपुर, मार्च 2023/छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, विधिक सेवा प्राधिकरण, यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण और बाल संरक्षण से संबंधित विषयों पर राजधानी रायपुर में कार्यशाला […]