छत्तीसगढ़

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत कुशल प्रशिक्षकों, के दो दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

म्बिकापुर, 28 अगस्त 2024/sns/- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत कुशल प्रशिक्षकों के दो दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत बुधवार को अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव के मुख्य आतिथ्य तथा जिला रोजगार अधिकारी |
श्री ललित पटेल  एवं प्राचार्य डाइट श्री के सी गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में हुई।  केन्द्र सरकार द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शत- प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु उल्लास कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु सरगुजा जिले में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। श्री ध्रुव द्वारा मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का दान महादान है, हर बार कि तरह इस बार भी साक्षरता टीम सरगुजा के द्वारा मैदानी अमले पर काम करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करे। राज्य स्तरीय ट्रेनर श्री अमितानंद सिंह एवं श्रीमती वंदना गुप्ता के द्वारा जिला स्तर के समस्त प्रशिक्षकों को दो दिवस में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन प्रशिक्षकों के द्वारा आगामी समय में वॉलेंटियर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे मैदानी अमले पर कार्य करें एवं साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता द्वारा सभी प्रशिक्षकों से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर साक्षरता को सफल करने हेतु आग्रह किया गया। जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि अगर कोई नवसाक्षर अथवा युवा अपने जीवन स्तर को सुधारने हेतु किसी भी प्रकार के कौशल सीखना चाहे तो उसे कौशल प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला परियोजना अधिकारी श्री  गुप्ता ने बताया कि सम्बन्धित वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण अगस्त माह अथवा सितंबर के प्रथम सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही सितंबर के प्रथम सप्ताह में साक्षरता को सफलतापूर्वक मनाया जाकर सितम्बर माह में ही महापरीक्षा भी संपन्न  कराया जाएगा। कार्यक्रम में सरस्वती महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा,डाइट प्राध्यापक ओंकार नाथ तिवारी, सरगुजा जिले के मशहूर चित्रकार श्रवण कुमार शर्मा एवं उपन्यासकार डॉ. नीरज वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *