अम्बिकापुर, 03 सितम्बर 2024/sns/- उपसंचालक रेशम अम्बिकापुर बताया कि निष्यप्रायोज्य वाहन की नीलामी किये जाने हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है। नीलामी किये जाने वाले वाहन से संबंधित जानकारी वाहन क्रमांक CG-02-7864 टाटासूमो विक्टा न्यूनतम मूल्य 21,800,00 रूपये है।
निविदा प्रपत्र एवं नीलामी नियम एवं शर्ते अधोहस्ताक्षर कार्यालय से 200/- रूपये जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने हेतु अमानत राशि 5000/-रूपये का डिमांड ड्राफ्ट उप संचालक रेशम अम्बिकापुर के नाम से निर्धारित प्रारूप के साथ सीलबंद लिफाफे में जमा कराना आवश्यक होगा। इच्छुक क्रेता द्वारा वाहन का अवलोकन कार्यालयीन समय में उपसंचालक रेशम अम्बिकापुर परिसर में किया जा सकता है, नीलामी की अन्य शर्तें कार्यालय नोटिस बोर्ड एवं वेबसाइट www.surguja.gov.in पर देखी व प्राप्त की जा सकती है।
निविदा बिक्री हेतु प्रारंभिक तिथि 02 सितम्बर 2024, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024, सायं 03ः00 बजे तक है। निविदा खोलने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024, सायं 04ः00 बजे तक है, जो कार्यालय उप संचालक रेशम अम्बिकापुर, जिला सरगुजा में संपन्न होगी।