अम्बिकापुर, 05 सितम्बर 2024/sns/- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री जनमन योजना के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में आधार एनरोलमेंट, बीमा पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास, सड़क निर्माण आदि की समीक्षा श्री कंवर द्वारा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पीएम जनमन योजनांतर्गत आधार कार्ड निर्माण के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका आधार कार्ड एनरोलमेंट नहीं है उस सम्बन्धित हितग्राही को नजदीकी चॉइस सेंटर में ले जाकर 03 दिन में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड तथा राशन कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि,जिनका आधार कार्ड होने के बाद भी राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है, उनके लिए खाद्य विभाग इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपद स्तर पर शिविर आयोजित कर सम्बन्धित का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में निवास करने वाले पण्डो जनजाति का डेटा गूगल शीट में जल्द से जल्द अपडेट करें। बैठक में नल-जल कनेक्शन वेरिफिकेशन की स्थिति, आवास निर्माण में प्रगति, बीमा पंजीयन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।