बलौदाबाजार, 06 सितम्बर 2024/sns/- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान की रूप-रेखा एवं तैयारियों के संबंध में कलेक्टर दीपक सोनी ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जायेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और स्वच्छता ही सेवा अभियान का प्रचार प्रसार एवं समुदायों की भागीदारी के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सफाई अभियान केवल औपचारिक ही नहीं बल्कि वास्तविक रूप से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रत्येक दिवस सवच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। जिसके तहत स्वच्छता दौड़, टार्च व मषाल रैली, संगीत कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियांे एवं स्वच्छता की दिषा में कार्य करने वाले एन.जी.ओ. की भागीदारी, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ, विभिन्न प्रकार के बैंड के माध्यम से स्वच्छता संदेष, शहर मंे ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित कर तत्काल सफाई करवाना एवं किसी समूह या इच्छुक व्यक्ति को उस स्थल को स्वच्छ रखने गोद लेने प्रोत्साहित करने का संदेष दिया गया। इसके अतिरिक्त कबाड़ा से जुगाड़ एवं नवप्रवर्तनकारी उपाय कर स्वच्छता की दिशा में कार्य करने जिले के सभी नगरीय निकाय प्रमुखों को निर्देश दिये है। गौरतलब है कि इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत तीन श्रेणीयों में विभाजित किया गया है। जिसमें स्वच्छता की भागीदारी-जन भागीदारी अंतर्गत प्लांटेशन ड्राइव शैक्षणिक भ्रमण जीरो वेस्ट इवेंट का आयोजन, स्वच्छता रन (रैली),साइक्लोथॉन एवं मैराथॉन का आयोजन, स्वच्छतम वॉर्ड प्रतियोगिता, स्कूलों में स्वच्छता संबंधित निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता,वॉल ब्यूटी फिकेशन, स्वच्छता शपथ, मानव श्रृखला, नुक्कड़ नाटक, वेस्ट टू आर्ट आदि का आयोजन कराया जाना शामिल है। इसी तरह स्वच्छता लक्षित इकाई- सम्पूर्ण स्वच्छता के अंतर्गत शहर के सार्वजनिक स्थानों को श्रमदान कर सफ़ाई करने हेतु बड़ा सफाई अभियान चलाया जाता है जिसमे जनप्रतिनिधी छात्र-छात्राएं, रहवासी, संघ,एनजीओ सम्मिलित होकर बड़ी सफाई अभियान चलाया जाना शामिल है। इसी तरह सफाई मित्र सुरक्षा शिविर अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत निकाय में कार्यारत सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरण, केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में सभी नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी गण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के प्रति सम्मान का दिन है मई दिवस: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने श्रमवीरों को दी मई दिवस की शुभकामनाएं श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के प्रति सम्मान का दिन है मई दिवस: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर, 30 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री बघेल […]
शनिवार को होगा साल का पहला नेशनल लोक अदालत
जगदलपुर, 11 मार्च 2022/ इस साल के पहले नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 12 मार्च को किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती सुमन एक्का के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत के आयोजन के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर की सचिव […]
अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में हो रहा स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार
दंतेवाड़ा, जून 2022। जिले के पहुंचविहीन गांवों तक पहुंच स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। अंदरूनी क्षेत्रों तक पहुंचकर अंतिम व्यक्ति तक विभागीय योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। ऐसे ही कलेक्टर श्री दीपक सोनी के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगभग 12 किलोमीटर पैदल चलकर, पहाड़ियों को पार कर विकासखंड […]