छत्तीसगढ़

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन

दुर्ग, 11 सितंबर 2024/sns/- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम दी गई है। स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत मुख्यतः तीन प्रमुख स्तम्भ स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता एवं स्वच्छता लक्षित इकाई एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर पर कार्य किए जाने पर जोर दिया गया है। जिसे विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनभागीदारी के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वच्छता सेवा अभियान के दौरान जिले में 02 अक्टूबर तक विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितम्बर को स्वच्छता की भागीदारी अंतर्गत स्वच्छता शपथ, श्रमदान से शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई, ब्लैक स्पॉट की साफ-सफाई हेतु ग्रामीण जनभागीदारी, स्वच्छाग्राही, गैर सरकारी संगठन, सी.एस.ओ., औद्योगिक संस्थाएं, पार्टनर संस्थाएं आदि को जिम्मेदारी सौपते हुए साफ-सफाई करना। 15 सितम्बर को घर-घर कचरा एकत्रीकरण एवं सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई एवं एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन। 16 सितम्बर को सभी ग्राम में अपशिष्ट सामग्री से कलाकृति निर्माण गतिविधि का आयोजन और युवाओं की सहभागिता से स्वच्छता मैराथन, सायकल रैली, वॉल पेंटिंग मानव श्रृंखला का आयोजन। 17 सितम्बर को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्मित इकाइयों का जीर्णाेंद्धार, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता संबंधित पेंटिंग करना, सी.एस.आर. संस्थाओं को गतिविधियों हेतु जिम्मेदारी सौपना।
18 सितम्बर को शालाओं में स्वच्छता प्रदर्शनी, खेल एवं प्रतियोगिता का आयोजन एवं विकासखंड/संकुल स्तर पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन। 19 सितम्बर को घर-घर सम्पर्क कर स्वच्छता जागरूकता अभियान, विकासखंड/संकुल स्तर पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन। 20 सितम्बर को व्यवहार परिवर्तन और अधिक-से-अधिक जनभागिदारी, स्वच्छता हेतु गैर सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी, नवाचार गतिविधियों, रात्रिकालिन मशाल रैली का आयोजन, विकासखंड/संकुल स्तर पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन। 21 सितम्बर को सार्वजनिक स्थल, शासकीय भवन, हाट बाजार, स्कूल, आंगनबाड़ी, कॉलेज बस टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, ऑटो स्टैण्ड, नदी, तालाब, जलाशय, डबरी, नाली, दार्शनिक व धार्मिक स्थल एवं जल स्त्रोतों के आस-पास जनभागीदारी से साफ-सफाई। 22 सितम्बर को गारबेज ट्राईसायकल के साथ रैली एवं घर-घर कचरा एकत्रीकरण गतिविधि का आयोजन, स्वच्छता इकाइयों का रख-रखाव एवं जीर्णाेंद्धार, सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इसी प्रकार 23 सितम्बर को विकासखंड एवं संकुल स्तर पर सुविधा अनुसार एकल खिड़की सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन। 24 सितम्बर को स्वच्छता आदतों का प्रदर्शन कर जागरूकता, स्वच्छता संवाद का आयोजन। 25 सितम्बर को विकासखंड/संकुल स्तर पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, नेहरू यूवाकेन्द्र के माध्यम स्वच्छता नुक्कड़-नाटक का आयोजन। 26 सितम्बर को विकासखंड/संकुल स्तर पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, एन.एस.एस./एन.सी.सी. के माध्यम स्वच्छता जागरूकता अभियान। 27 सितम्बर को सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजन। 28 सितम्बर को स्वच्छ घर, स्वच्छवार्ड, स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता का आयोजन। 29 सितम्बर को सफाई एवं सौंदर्यीकरण किये गये स्थानों पर सेल्फी जोन तैयार करना। 30 सितम्बर को स्वच्छता इकाईयों का उद्घाटन, सभी घरों के सामने स्वच्छता संबंधित रंगोली बनाने की गतिविधि का आयोजन। 01 अक्टूबर को ब्लैकस्पाट की सफाई की घोषणा, स्वच्छता गतिविधि का आयोजन। 02 अक्टूबर को ग्राम एवं विकासखंड स्तर पर स्वच्छ भारत दिवस उत्सव का आयोजन, स्वच्छाग्राहियों का सम्मान, ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *