कवर्धा, 11 सितम्बर 2024/sns/- जिले के गुड़ उद्योग इकाईयों को उद्योग संचालन के नियमों, दिशा निर्देशों से अवगत कराने तथा आगामी सीजन में शासन के आवश्यक नियमों का पालन करते हुए प्रदुषण व दुर्घटना मुक्त उद्योग संचालन के संबंध में बैठक 12 सितंबर (गुरूवार) को समय 12 बजे कार्यालय जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री डीएल पुसाम ने जिले में स्थापित समस्त गुड़ उद्योग इकाईयो से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर बैठक में शामिल हो।
बैठक में खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जिला राजनांदगांव, सीएसपीडीसीएल, जिला कबीरधाम, अग्रणी जिला प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंड़ल, भिलाई, जिला दुर्ग, श्रम विभाग, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, मकान क्र. 96, गली क्रमांक-6, वर्धमान नगर, राजनांदगांव, राज्य कर कवर्धा-वृत्त, जिला कबीरधाम एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कबीरधाम के कुल 9 विभागों द्वारा संबंधित नियम तथा पंजीयन, लायसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगा।