छत्तीसगढ़

जिला चिकित्सालय में स्थापित डायलिसिस सेंटर किडनी के मरीजों के लिए बना वरदान

मुंगेली, 13 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में स्थापित डायलिसिस सेंटर किडनी के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। पहले किडनी के मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था, लेकिन अब जिला चिकित्सालय में ही डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। किडनी के मरीजों के लिए यहां 04 डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं, जिसमें माह दिसम्बर 2023 से अगस्त 2024 तक 32 मरीजों का 3246 बार डायलिसिस किया जा चुका है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि डायलिसिस की प्रक्रिया पूरी होने में लगभग 04 घंटे लग जाते हैं। स्थिति के अनुसार मरीज को माह में 06 से 08 बार तक डायलिसिस करवाना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय में यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है। डायलिसिस यूनिट हेतु पर्याप्त संख्या में टेक्नीशियन एवं हाउस कीपिंग स्टॉफ को रखा गया है, जो निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं। इस यूनिट में डायलिसिस के साथ-साथ मरीजों को विशेष प्रकार के खानपान के संबंध में भी शिक्षित किया जाता है। मरीजों को डायलिसिस के लिए दूसरे शहर रायपुर अथवा बिलासपुर नहीं जाना पड़ता। उनके आने-जाने का खर्च तो बचता ही है, साथ ही बीमारी की स्थिति में सफर के थकान से भी बचाव होता है, जिससे मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *