छत्तीसगढ़

लैब टेक्निशियन भर्ती परीक्षा हेतु उड़नदस्ता दल गठित

कोरबा अक्टूबर 2024/sns/ प्रयोगशाला तकनीशियन (लैब टेक्निशियन) भर्ती परीक्षा का आयोजन 06 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को समय दोपहर 02 बजे से 04ः15 बजे तक आयोजित होगी। कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता दल के गठन हेतु आदेश जारी किए हैं।
उक्त दल अंतर्गत परीक्षा केंद्र 22001 से 22008 के लिए तहसीलदार दीपका श्री अमित कुमार केरकेट्टा, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अमिता साहू तथा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्य. विद्यालय कनकी श्री सुखीराम यादव को शामिल किया गया है। इसी प्रकार परीक्षा केंद्र 22009 से 22017 तक अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा श्री किशोर कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी कोरबा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजू खाखा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।  उपरोक्त अधिकारी-कर्मचारियों को परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति कलेक्टर कार्यालय में नोडल अधिकारी को अनिवार्य रूप से देने के लिए निर्देशत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *