बीजापुर अक्टूबर 2024- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 18वीं किस्त जारी किया गया। जिसमें जिले के 16740 कृषकों के खाते में 5.01 करोड रुपए से अधिक राशि का हस्तांतरण किया गया। कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 5 अक्टूबर को कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत “पीएम किसान दिवस उत्सव” मनाया गया जिसमें उप संचालक कृषि श्री पी एस कुशरे, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री अरुण सकनी, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री रामचंद्र राव, सहायक संचालक कृषि श्री चुनेंद्र देवांगन, सहायक संचालक कृषि श्री कृष्णा कुमार सिन्हा, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री भूपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ललित कुमार झाड़ी, कार्यक्रम सहायक श्री अरविंद आयाम, प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री दिनेश मरापी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा जिले के 120 कृषक उपस्थित थे।
चिराग परियोजना के अंतर्गत पोषण सखी को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
बीजापुर 05 अक्टूबर 2024- प्रदेश में कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 15 जिलों के 27 विकासखण्डों में निवासरत ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि एवं वर्षभर पोषित आहार की उपलब्धता हेतु वर्ल्ड बैंक एवं आईएफएडी के सहयोग से “चिराग परियोजना” का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु “पोषण सखी” के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं का चयन किया गया है। 3 अक्टूबर 2024 को चयनित महिलाओं “पोषण सखी” के रूप में कार्य करने के लिये तकनीकि सहयोगी संस्था पीसीआई के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भैरामगढ़ में किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण में संबंध के द्वारा दैनिक भोजन में आहार विविधता के लिये सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार किये जाने के लिये मास्टर ट्रेनर श्री जुबेर आलम, पीसीआई एवं सुश्री प्रियंका, सुपरवाईजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री प्रताप सिंह कुशरे चिराग राज्य कार्यालय से श्री जगजीत मिंज एवं दीपक कुमार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री पिंगल कुमार नाग एब्लॉक टेक्नोलॉजि मैनेजर श्री दीपक कुमार जैन एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।