सुकमा, अक्टूबर 2024/sns/जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक अंतर्गत चितलनार में मौसमी बीमारी की स्थिति अब नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। इस दिशा में कलेक्टर श्री देवेश ध्रुव के निर्देशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर विभिन्न विभागों के समन्वय से ग्रामीणों के उपचार सहित अन्य आवश्यक पहल सुनिश्चित किया जा रहा है। अनुविभागीय दंडाधिकारी के साथ ही राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहकर आवश्यक सहभागिता के साथ ही कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकमा डॉ. कपिल कश्यप ने बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चितलनार में विगत एक सप्ताह के भीतर 06 लोगों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को जिला चिकित्सालय सुकमा से मेडिसिन विशेषज्ञ, जिला सर्वेर्लेस अधिकारी तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी की टीम रवाना की गई थी। टीम के द्वारा मृतकों के परिजनों से मुलाकात किया गया एवं मृत्यु के कारणों को जानने की कोशिश की गई जिसमें यह पाया गया कि सभी मृतक उल्टी-दस्त एवं बुखार का लक्षण बताया गया। गांव में स्थानीय बैगा-गुनिया के घर नयापारा में 04 मरीज एवं कुजांमपारा में 02 मरीज जो मलेरिया पॉजिटिव पाये गये है। जिन्हे स्वास्थ्य टीम के द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई परंतु मरीजों के द्वारा अस्पताल आकर उपचार करने हेतु तैयार नहीं होने के कारण मेडिकल टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार कर टीम वापस लौट गई। यहां पर 14 अक्टूबर 2024 से लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सभी घरों में ओआरएस पाउडर एवं क्लोरिन गोली वितरित की जा चुकी है। लगभग 15 दिवस पूर्व बरसात होने के कारण स्थानीय नाले भर गये थे चूंकि ग्राम चितलनार के कुंजामपारा एवं नयापारा में पेयजल स्त्रोत नहीं होने के कारण नाला का पानी का उपयोग पेयजल के रूप में किया जाता है। वर्तमान में उप स्वास्थ्य केन्द्र में अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी छिन्दगढ की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 06 बिस्तर लगाकर ग्रामीणों का ईलाज किया जा रहा है और वर्तमान में स्थिति नियत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनता से अपील किया गया है कि किसी प्रकार की उल्टी-दस्त, बुखार या अन्य किसी प्रकार की बीमारी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर ईलाज अवश्य करावें। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्तियों में सुकलू उम्र 61 मृत्यु का कारण उल्टी-दस्त एवं सांस की तकलीफ, सुकरी उम्र 58 मृत्यु का कारण उल्टी-दस्त पूर्व से बीमारी हार्ट-अटैक, दशमी उम्र 27 मृत्यु का कारण उल्टी-दस्त, सुखरी उम्र 58 मृत्यु का कारण अज्ञात बीमारी, चौतु उम्र 45 मृत्यु का कारण उल्टी-दस्त, सोमारी करटामी उम्र 45 मृत्यु का कारण बुखार एवं उल्टी-दस्त से हुआ है।